संदेश

क्रिकेट टूर्नामेंट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे DCP आर सुंदरम, दिव्यांग व्‍यक्तियों के लिए जुटाई गई धनराशि

चित्र
:- ( नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शाहदरा जिले के यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेला गया चैरिटी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच ) दिल्ली 28 दिसम्बर 2022,  शाहदरा जिला स्थित यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिव्यांग लोगो के लिए नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच डीसीपी इलेवन वर्सेस दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ के बीच खेला गया।   T-20 चैरिटी क्रिकेट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में चौके छक्के लगा कर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की खूब तालिया व वाह - वाई बटोरी, वही पहले पारी खेलते हुए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम ने १७२ रन का लक्ष रखा,  लक्ष का पीछा करने उतरी डीसीपी इलेवन की टीम में चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे डीसीपी आर साथिया सुंदरम व एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद भी ट्वेंटी ओवर में १२३ रन ही बना पाई।   डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बढ़ाया टीम का हौसला एवं विजेता टीम को किया सम्मानित दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम खिलाड़ी विजेता ट्रॉफी लेते हुए डीसीपी आर साथिया सु...