संदेश

MithilaRaj लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाब के लुधियाना शहर में मिथिलांचलो की आवाज़ बनने हेतु गठित हुआ "मिथिला विद्यापति सेवा संघ" (रजिस्टर्ड) जाने किया हैं संगठन का लक्ष्य?

चित्र
लुधियाना ( विजय ठाकुर ) पंजाब के लुधियाना शहर में लंबे अर्से से निवास करने वाले मिथिलांचल वासियों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत आज़ लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में प्राची कान्वेंट पब्लिक स्कूल के अंदर एक समारोह का आयोजन हुआ। जहां मिथिला वासियों की आवाज़ बुलंद करने हेतु एक नए संगठन का निर्माण हुआ ।  नवंबर 2022 को " मिथिला विद्यापति सेवा संघ( रजि.)"  के रूप में इस संगठन का नाम पंजाब राज्य के अंदर रजिस्ट्रेशन हुआ है। संघ के पदाधिकारियों से बात करने के बाद यह ज्ञात होता है यह संगठन ख़ासकर लुधियाना क्षेत्र में रहने वाले मिथिला वासियों की आवाज़ बनने का प्रयास करेगा तथा उनको किसी भी प्रकार की आर्थिक - सामाजिक समस्या होने पर उनकी सहायता करेगा  " मिथिला विद्यापति सेवा संघ" के मुख्य उद्देश्य संगठन के मुख्य उद्देश्य की बात है करें तो संगठन चाहता हैं कि जल्द से जल्द एक मिथिला विद्यापति भवन का निर्माण हो जहां मिथिला वासियों के सभी प्रकार के कार्यक्रमों जैसे :- मुंडन, उपनयन, विवाह, अतिंम संस्कार आदि का आयोजन शांतिपूर्वक हो सके । इसके अलावा संगठन अध्यक्ष  पंकज झा ने जानकारी...