संदेश

यूपी सरकार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी के राज़ में कांवड़ सेवकों को भी अनुमति के लिए अफसरों के यहां दर - दर भटकना पड़ रहा हैं। SO से लेकर FSO तक सब लापरवाह।

चित्र
 लोनी प्रशासन की यह कैसी नीति.. कांवड़ सेवकों के लिए आसान नहीं शिविर की अनुमति लोनी, 13 जुलाई: इसे शिवभक्त कावड़ियों के हित में समझा जाए या अनहित में जो लोनी के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते इस बार कावड़ियों के लिए शिविर की व्यवस्था करने वाले आस्थावानों को  समय पर अनुमति मिल पाना असंभव सा दिखने लगा है। रोषित नागरिकों ने शिविर की अनुमति के लिए उचित सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। गौरतलब हो कि कोरोना के कारण 2 वर्षों के उपरांत इस बार कावड़ लाने वाले शिव भक्तों की सुख सुविधा के लिए योगी सरकार ने तमाम सरकारी महकमों को विशेष निर्देश पारित किए हैं। यही नहीं जहां काँवड़ लाने वाले शिवभक्तों के बीच एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी सेवा में शिविर व्यवस्था करने वाले सेवक भी पूरी तरह गदगद है। मगर कितने अफ़सोस की बात है कि जहां कावड़ियों की सेवार्थ सरकार द्वारा स्वयं पर्याप्त संख्या में शिविर व्यवस्था होती नज़र आ रही है वहीं लोनी की नकारी प्रशासनिक नीति के चलते आस्थावान नागरिकों को भी शिविर व्यवस्था करने की अनुमति ले पाना एक टेढ़ी खीर बन गया है। ...