जीटीबी अस्पताल में भर्ती महिला का मोबाइल चोरी, पुलिस सहायता 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद घंटों नहीं आई पुलिस । डयूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप ढाका पर पीड़ित महिला का शक। महिला ने लगाया पुलिस और अस्पताल परिसर के सिक्योरिटी कंपनी संचालक से सांठगांठ होने का आरोप।

पूर्वी दिल्ली, आज दिन रविवार को सुबह करीब डेढ़ बजे एक महिला जिसका नाम रीना राय पत्नी उमेश कुमार राय बताया जा रहा है का मोबाइल जीटीबी अस्पताल के पाँचवे तल पर स्थित ईएनटी वार्ड नम्बर 25 से चोरी हो गया। महिला का शक ड्यूटी पर तैनात प्रदीप ढाका नामक सिक्योरिटी गार्ड पर है, 112 पुलिस सहायता केंद्र पर फोन कॉल किये जाने के बाद भी घण्टो तक नहीं आई मोके पर पुलिस। Dear Umesh Kumar Rai, Your call to 112 has been registered for Services (POLICE). Your's call unique reference number is 5222633.Thanks for calling on 112. Please wear mask, maintain physical distance and keep hand hygiene. "JAI HIND". जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रीना राय, पत्नी उमेश कुमार राय, प्रताप नगर सबोली दिल्ली की निवासी हैं जिनकी उम्र करीब 38 वर्ष है और वह कान के रोग से पीड़ित है जिनके कान का गत पिछले शनिवार को ऑपरेशन किया गया था तबसे वह जीटीबी अस्पताल के पाँचवें तल पर स्थित ईएनटी विभाग के वार्ड नम्बर 25 में भर्ती हैं , आज सुबह करीब डेढ़ बजे उनका मोबाइल चोरी हो गया जैसे ही उन्हें ज्ञात हुआ वह अपने मोबाइल की खोज में लग...