संदेश

Whatsapp Call Recode Trick लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब आसानी से रिकॉर्ड करें Whatsapp call, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी

चित्र
राजधानी(दिल्ली) टेक्नोलॉजी के ज़माने में व्हाट्सएप  एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो लगभग हर स्मार्ट मोबाइल फोन यूजर उसको यूज करता ही है।  व्हाट्सएप पर मैसेज के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है कई  बार ऐसा होता है हम सभी Whatsapp पर किसी से बात कर रहे होते हैं और कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन ऐप में ऐसा कोई फीचर ना मिलने के चलते निराश होना पड़ता है। बेशक ऐप इसे प्राइवेसी के लिए अच्छी बात माने लेकिन कई बार कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है। अच्छी बात यह है कि आसान ट्रिक आजमाकर ऐसा किया जा सकता है और एंड्रॉयड या iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी।   Call Recorder- Cube ACR ऐसी ही ऐप्स में से एक है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप यह ऐप इंस्टॉल कर लें, और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 1). Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करें और इसकी ओर से मांगी जाने वाली सभी परमिशन ऐप को दे दें। यहां क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें h...