दिल्ली में कोरोना की रफ्तार: पिछले 24 घंटे में मिले 517 नए संक्रमित, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 1518
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 नए संक्रमित मिले हैं। 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं। वहीं राजधानी में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1518 हो गई है।
राजधानी में छूट देने के बाद से कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। हालांकि , राहत की बात यह रही कि संक्रमण दर पांच फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 8,331 लोगों ने पहली व 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,518 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 व 1,537 एंबुलेंस कॉल की गई हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 461 नए मामले व 5.33 फीसदी संक्रमण दर रही थी। चिंता बात यह भी है कि इसमें लगातार स्कूली बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहें हैं वहीं कई स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल को पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय सही साबित नहीं होगा।
प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी जल्द ही बैठक कर दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर सकती है ।
एवं कई प्रकार के प्रतिबंधों का भी ऐलान कर सकती है।
लगातार अपडेट के लिए पेज़ को फॉलो कर ले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें