दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आज दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का किया दौरा ।
नई दिल्ली, 18 मई ,
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आज दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का दौरा किया।
![]() |
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का निरीक्षण के दौरान साथ में डॉ. प्रज्ञा शुक्ला |
DSCI के डाक्टरों ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाईं असुविधा को ठीक करने की गुहार।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने आग्रह किया कि संस्थान में अलग से एक पैलिएटिव केयर यूनिट हो साथ ही बेड्स की संख्या में भी इज़ाफ़ करने की जरूरत है।
सभी डाक्टरों ने विधानसभा अध्यक्ष से संस्थान के अंदर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया।
संस्थान के अंदर ब्लड कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग।
संस्थान ने चिंता जाहिर किया कि कैंसर के बड़े हॉस्पिटल में से एक होने के बावजूद यहां क्लिनिकल हेमैटो, ऑनकोलॉजी के फैकल्टी नहीं जिससे कि ब्लड कैंसर के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता और न ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो पा रही है। डीएससीआई में गायनी ऑनको सर्जन भी बस एक ही हैं।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर और बाकी फैकल्टी ने श्री गोयल से स्टाफ की कमी को दूर करने में मदद की भी गुजारिश की। रेडियो डायग्नोसिस और न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग में भर्ती की जरूरत है। साथ ही, विभाग में कई पुराने उपकरणों को भी जल्द से जल्द बदलने की जरूरत है। इसमें रेडियो थेरेपी मशीन भी शामिल है।
![]() |
विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल के साथ क्लिनिकल ऑनकोलॉजी की प्रमुख प्रज्ञा शुक्ला। |
डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने कर्मचारियों के प्रमोशन का भी मुद्दा उठाया।
क्लिनिकल ऑनकोलॉजी की प्रमुख प्रज्ञा शुक्ला ने विशेष अनुरोध किया कि इस संस्थान में भी कर्मचारियों के लिए प्रमोशन पॉलिसी और उनको स्थाई करने की दिशा में भी पहल अगर मुमकिन हो तो किया जाये।
तर्क के तौर पर कहा कि 10-12 साल से कर्मचारी एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं। इस संस्थान में भी AIIMS की तरह की प्रमोशन पॉलिसी का प्रावधान किया गया था MoA में। कई पद स्वीकृत हैं पर भरे नहीं जा रहे अभी तक।
श्री राम निवास गोयल अर्चना नाम की उस मरीज़ से मिलने वार्ड में भी गए जिसको ऑपरेट करके संस्थान ने 22 किलो का ट्यूमर निकाला है ।
![]() |
श्री राम निवास गोयल अर्चना नाम की मरीज़ से मिलते हुए । हाल ही में संस्थान ने ऑपरेट करके 22 किलो का ट्यूमर निकाला है । |
श्री गोयल ने दिल्ली स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया बेहतर
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि देश के 60% मरीज़ के इलाज का बोझ दिल्ली पर है। हमने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की दिशा में पहल की है और परिणाम भी सामने है।
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर सिंह ने आश्वासन दिया कि कुछ सर्विसेज जो कोरोना के साथ कई अन्य कारणों के चलते अस्पताल में बंद थी वो जल्द ही बहाल हो जाएंगी ।
![]() |
विधानसभा अध्यक्ष के साथ दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर सिंह । |
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर सिंह के अलावा संयुक्त निदेशक डॉक्टर रविन्द्र सिंह, सर्जिकल ऑनकोलॉजी की प्रमुख डॉक्टर विनीता जग्गी, आदि मौजूद थे।
विशेष रिपोर्ट: गौरव राय
एडिटर : विजय ठाकुर।
Mr. Editor,
जवाब देंहटाएंDoctor fraternity welcomes visit of Hon. Speaker Sir to Delhi State Cancer Institute, at Dilshad garden.
But all media people have lost their credibility, as total reporting seems stage managed. Your tube video is also same. Your facts are misrepresented, and you call yourself pillar of democracy.
People of Delhi are well versed with this institute which has been falsely presented as larger than life picture by media team on the day of honorable speakers visit.
A hospital especially cancer one, is run by medicine, surgery, anesthesia, pathology, nursing biochemistry etc. No other person or faculty of a so-called famous cancer hospital (claimed by dsci) is seen. Why do you not say there is no blood bank, no ICU, no intensivist, etc.
Patients, please come to this hospital at your risk.
From your pics, it seems DSCI is run by Director, and single faculty. Why are you misleading general public, and keeping them in dark rather than honest reporting? Will your family come to this hospital?
So, 22 kg tumor was removed by “sansthan”. I think walls removed it. Great are the doctors who attempted this surgery in such minimum infrastructure facility.
I can blast you more, but follow my advice. For great nation building kindly learn to report and speak at least 10% truth, and contribute sincerely and with integrity to help government develop a world class cancer institute rather misleading and misguiding public, because here is a matter of life and death.
(SUCCESS IS NOT ALWAYS WHAT YOU SEE , ITS WHAT BEHIND THE CURTAIN)
Mr. Benami .
हटाएंThe things, you said all is right, but in this story i covered only (Hon'able Speaker) visit.
I am not denying about the problem which is happening in hospital.
When ever i will get chance to visit in hospital i will covered problem also.