संभावित सावन माह को देखते हुए मुख्य कांवड़ मार्ग ( बंद फाटक लोनी) का ट्रैफिक पुलिस SP ने किया औचक निरीक्षण, जल्द ही निकल सकता है कोई अस्थाई मार्ग।

 


विशेष संवाददाता, लोनी गाजियाबाद

सावन माह के मद्देनजर शिवभक्त कांवड़ियों के मुख्यमार्ग का निरीक्षण करने आये एसपी ट्रैफिक ने भी लिया बन्द रेलवे फाटक मार्ग का जायज़ा।

बृहस्पतिवार करीब 8:30 बजे सांय एसपी ट्रैफिक श्री रामानन्द कुशवाहा ने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पवाँर, इंस्पेक्टर टीला मोड़ भुवनेश कुमार एवं सेवाधाम चौकी प्रभारी मलखान सिंह जी के साथ किया मुख्य काँवड़ मार्ग का निरीक्षण एंव  बन्द रेलवे फाटक की स्थिति का जायज़ा।

तस्वीर में ट्रैफिक एसपी रामानंद कुशवाहा जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, बंद फाटक का जायज़ा लेते हुए।

गौरतलब हो कि पिछले कई माह से स्थानीय निवासियों एवं वरिष्ठ पत्रकार गौरव राय द्वारा निरंतर बन्द रेलवे फाटक की वजह से अवरूद्ध मार्ग से उत्पन जनसमस्या समाधान के लिए संघर्ष जारी है जोकि एक मुख्य काँवड़ मार्ग भी है जैसा कि अब सावन माह आने वाला है ऐसे में हरिद्वार से होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान राज्य को जाने वाले सभी शिवभक्त कांवड़ियां इसी दुर्लभ रास्ते से होकर गुजरेंगे इसकी चिंता प्रशासन ने ज़ाहिर करते हुए अब इसका निरीक्षण करना जारी कर दिया है ।

ताकि समस्या का कोई उचित समाधान अथवा अभी सावन माह हेतु फिलहाल के लिए कोई अस्थाई प्रबंध कर इसी मार्ग को दुरूस्त किया जा सके जिससे आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को कोई समस्या न हो।

स्थानीय जनता के लाख प्रयत्नों के बाद भी नहीं जागा था प्रशासन।

आपको बताते चलें बंद फाटक को खुलवाने की मुहिम पिछले 30 वर्षों से लगातार जारी है।

 वहीं पिछले 1 वर्षों में लगातार इस आंदोलन में बढ़ोतरी देखी गई है जहां पर स्थानीय पत्रकार गौरव राय एवं स्थानीय लोगों ने लगातार रेलवे विभाग से लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक को लेटर लिखा है।

 लेकिन अब तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था हाल फिलहाल में इस खबर को राष्ट्रीय चैनल NDTV पर प्रसारित किया गया था जिसके बाद प्रशासन एवं कांवड़ियों के दबाव के कारण प्रशासन को आज़ इस मार्ग का जायज़ा लेना पड़ रहा है।

अब भी केवल दिखावा होगा , अस्थाई व्यवस्था करने की बात आई सामने? 

जब मौके पर ट्रैफिक एसपी का दौरा हुआ तो इस दौरान स्थानीय पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे बातचीत के दौरान यह सुना गया कि एसपी ट्रैफिक महज़ यह चाहते हैं कि इस रास्ता का कोई  अस्थाई मार्ग ही प्रशस्त किया जाए ।

जिससे कि कांवड़ियों को समस्या का सामना ना करना पड़े अचरज की बात यह रही कि कोई भी डीएम की ओर से यहां पर अधिकारी उपलब्ध नहीं था ना ही सरकार की तरफ़ से कोई भी अधिकारी यहां पर आया हुआ था।

स्थानीय लोगों के लाखों प्रयासों के बाद भी प्रशासन की आंखें अभी तक पूरी रूप से नहीं खुली है । प्रशासन यह चाहते हैं कि किसी तरह से इस रस्ते को ऐसे ही लटका कर रखा जाए और स्थानीय लोगों को परेशानी हमेशा के लिए बनी रहीं।

हमनें भी स्थानीय जनता की आवाज़ को किया था बुलंद।

लिंक पर क्लिक करें। बंद फाटक सम्बंधित हमारी ख़ास रिपोर्ट देखें।



https://youtu.be/sxkGBPbF_tw


शिवभक्त कबाड़ियों की समस्या को हमने ४ माह पूर्व ही दिखाया था, परंतु उसके बाद भी प्रशासन जागा नहीं 



https://youtu.be/CCPaHpL-gfM


NDTV द्वारा बंद फाटक लोनी की समस्या को प्रसारित करने के बावजूद प्रशासन को नहीं आई शर्म


ख़ास आभार: 

वरिष्ठ पत्रकार गौरव राय

Edit By : Vijay Thakur


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नहीं चाहते हेलमेट पर अधिक पैसा खर्च करना तो अब महज़ 500 के अंदर में खरीदें ये शानदार हेलमेट, चालान से बचने के साथ ही सुरक्षा के लिए भी हैं अहम । Best Helmet Under 500

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप:फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया; BCCI देगा 5 करोड़ का इनाम...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो एवं टैक्सी संगठनों की हड़ताल। CNC दामों में बढ़ोतरी का कर रहे हैं विरोध