राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित किया गया दीपावली मिलन समारोह
पूर्वी दिल्ली, 22 अक्टूबर 2022
पुरा देश दीपावली के रंग में डूबा हुआ है। हर और बधाई देने का एवं धन्यवाद ज्ञापित करने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसी के तहत ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पत्रकार बंधुओं के लिए आयोजित किया गया दीपावली मिलन समारोह का खास आयोजन।
अस्पताल के सभागार में आज अस्पताल प्रशासन की ओर से पत्रकारों के लिए "दीपावली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया अस्पताल निदेशक डॉ सुभाष गिरि ने समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों व अस्पताल के स्टॉफ को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही अस्पताल की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।
डॉ सुभाष गिरि ने साझा की राजीव गांधी अस्पताल को लेकर अपनी आगामी योजनाओं की रूपरेखा
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ सुभाष गिरी ने कहा कि हमने जिस तरह से GTB अस्पताल में सभी सरकारी योजनाओं को लागू कर मरीजों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है ।
ठीक उसी प्रकार हम राजीव गांधी अस्पताल के अंदर भी उन सभी योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे जो सरकारी योजनाएं हैं और आम जनता को फायदा पहुंचा सकती हैं साथ ही उन्होंने अस्पताल के आगामी अपनी योजना भी साझा की।
डॉ० नम्रता मक्कड़ की देखरेख मे हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन
अस्पताल की प्रभारी अधीक्षक डॉ० नम्रता मक्कड़ जिनकी अध्यक्षता में पत्रकारों को सम्मान देने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं स्टॉफ मौजूद थे।
डॉक्टर सुभाष गिरी को अतिरिक्त प्रभार
हाल ही में डॉक्टर सुभाष गिरी को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का अतिरिक्त प्रभाव देते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पताल निदेशक नियुक्त किया है। आपको बताते चलें वह वर्तमान में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी अस्पताल के भी निदेशक है।
विशेष संवाददाता
![]() |
| गौरव राय |
हमे अपना आशीर्वाद दे🙏🏼


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें