पंजाब के लुधियाना शहर में मिथिलांचलो की आवाज़ बनने हेतु गठित हुआ "मिथिला विद्यापति सेवा संघ" (रजिस्टर्ड) जाने किया हैं संगठन का लक्ष्य?
लुधियाना ( विजय ठाकुर ) पंजाब के लुधियाना शहर में लंबे अर्से से निवास करने वाले मिथिलांचल वासियों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत आज़ लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में प्राची कान्वेंट पब्लिक स्कूल के अंदर एक समारोह का आयोजन हुआ। जहां मिथिला वासियों की आवाज़ बुलंद करने हेतु एक नए संगठन का निर्माण हुआ ।
नवंबर 2022 को " मिथिला विद्यापति सेवा संघ( रजि.)" के रूप में इस संगठन का नाम पंजाब राज्य के अंदर रजिस्ट्रेशन हुआ है।
संघ के पदाधिकारियों से बात करने के बाद यह ज्ञात होता है यह संगठन ख़ासकर लुधियाना क्षेत्र में रहने वाले मिथिला वासियों की आवाज़ बनने का प्रयास करेगा तथा उनको किसी भी प्रकार की आर्थिक - सामाजिक समस्या होने पर उनकी सहायता करेगा
" मिथिला विद्यापति सेवा संघ" के मुख्य उद्देश्य
संगठन के मुख्य उद्देश्य की बात है करें तो संगठन चाहता हैं कि जल्द से जल्द एक मिथिला विद्यापति भवन का निर्माण हो जहां मिथिला वासियों के सभी प्रकार के कार्यक्रमों जैसे :- मुंडन, उपनयन, विवाह, अतिंम संस्कार आदि का आयोजन शांतिपूर्वक हो सके ।
इसके अलावा संगठन अध्यक्ष पंकज झा ने जानकारी देते हुए बताया संगठन की तरफ से संगठन में जुड़ने वाले हर एक व्यक्ति को एक आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से वह कई सरकारी काम में भी इस आईडी कार्ड का इस्तेमाल सकारात्मक रूप से कर सकते हैं।
संगठन चेयरमैन चंद्रकांत ठाकुर एवं सचिव संदीप कुमार कर्ण ने जानकारी देते हुए कहा हम इस संगठन के माध्यम से हर उस मिथिला वासी को संरक्षण और एक मंच प्रदान करना चाहते हैं तथा उनको आर्थिक एवं सामाजिक रूप से उनकी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हम सदैव तत्पर रहेंगे।
संगठन के सभी पदाधिकारियों की जानिकारी देते हुए संगठन अध्यक्ष पंकज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा इस संगठन में मिथिला वासियों का सहयोग अति आवश्यक है। हम संगठन को पूरे राष्ट्र लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
हर वर्ष किया जाएगा संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव
संस्थापक नीलांबर झा ने स्पष्ट करते हुए कहां कि संगठन के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसके तहत हर वर्ष संगठन के सभी पदाधिकारियों का चुनाव के माध्यम से चयन किया जाएगा संगठन के सभी पदाधिकारियों का हर वर्ष चुनाव के माध्यम से चयन होगा जो अच्छा कार्य करेगा वही संगठन में पद के रूप में शामिल होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता चंद्रभान चौहान शामिल हुए वहीं उन्होंने हर रूप से मिथिला वासियों की मदद करने का भरोसा प्रदान किया । चंद्रभान चौहान जी ने आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द संगठन की जो मुख्य मांग मिथिला विद्यापति भवन की है उसको भी पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे।।
संगठन के अंदर धन की पारदर्शिता रखने हेतु कोषाध्यक्ष गोविंद झा एवं उप कोषाध्यक्ष विवेकानंद झा तथा प्रेम कुमार उर्फ सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की तरफ से एक बैंक अकाउंट खुलवाया जाएगा जिसमें कोई भी अपने इच्छा अनुसार जो भी मदद करना चाहता है डायरेक्ट बैंक अकाउंट में धनराशि दे सकता है तथा कभी भी किसी भी वक्त वह उस धनराशि के संबंध में संपूर्ण जानकारी ले सकता है।
क्या " मिथिला विद्यापति सेवा संघ" केवल मिथिला वासियों के लिए ही कार्य करेगा ?
जब हमने संगठन पदाधिकारियों के सामने यह सवाल रखा तो संगठन मीडिया प्रभारी अनिल झा एवं गोविंद कुमार मिश्रा जी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह संगठन मिथिला वासियों को प्रमुख प्राथमिकता देते हुए एवं समाज के अन्य वर्गों को उनकी जरूरत के हिसाब से और जो संगठन से बन सकेगा हर प्रकार की सहायता अन्य वर्गों की भी की जाएगी ।
कार्यक्रम में सैकड़ों मिथिला वासी हुए शामिल
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री पंकज झा जी ने समाज को एक साथ आने का आह्वान किया और सबके साथ ही मिथिला का विकास संभव है, यह संदेश दिया। इस बैठक में लगभग 300 के करीब लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस बैठक में श्री प्रेम झा, श्री गोविंद कुमार मिश्र जी और श्री विद्याचरण जी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बैठक में शामिल अन्य गणमान्य लोगों में श्री कृष्ण कुमार झा, श्री उमानंद प्रतिहस्त, श्री अनिल कुमार, श्री दीपक कुमार , श्री कृष्णानंद झा इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और समाज को आगे बढ़ाने में मदद करने का आश्वासन दिया।
संगठन के पदाधिकारियों के नाम एवं तस्वीरें निम्न प्रकार है :-
ख़बर देखने के लिए क्लिक करें :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें