भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा जी का शाहदरा जिला कार्यालय में किया गया ज़ोरदार स्वागत।
दिनांक 14 मार्च 2023 , दिल्ली ब्यूरो ( JanPakshTv )
भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला की ओर से श्री हर्ष मल्होत्रा जी को पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर जिला कार्यालय में हुआ ज़ोरदार स्वागत मौके पर मौजूद रहे जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी ।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सर गर्मियां काफी तेज़ हो चुकी है, इसी के तहत जिन गणमान्य व्यक्तियों को उनकी पार्टी की ओर से लोकसभा का टिकट दिया गया है ।
वो अपने क्षेत्र के अंदर खासकर जिला कार्यालयों में जाकर कार्यकर्ताओं का सहयोग एवं जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का अनाउंसमेंट कर दिया है।
सर्वाधिक चर्चा में रही पूर्वी दिल्ली की सीट हर्ष मल्होत्रा जी के खाते में गई है । आपको बता दे इससे पहले इस सीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद थे , उनके स्थान पर अब हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि हर्ष मल्होत्रा कितने वोटो के अंतर से यह सीट पूर्वी दिल्ली से निकाल पाते हैं। जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे वहीं प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा जी ने कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि
"अगर मुझे 24 घंटे भी काम करना पड़ेगा तो मैं हमेशा आपके और क्षेत्रीय जनता के लिए कार्य करने को तैयार रहूंगा । "
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा जिन्हें भाजपा ने दिया पूर्वी दिल्ली से टिकट ?
आपको बता दे हर्ष मल्होत्रा काफ़ी समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं इसी कारण भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास जताते हुए उनको पूर्वी लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है ।
श्री मलहोत्रा ने अपना राजनैतिक जीवन की शुरुवात युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी। और आज निगम पार्षद, महापौर के साथ दो बार से प्रदेश महामंत्री के दायित्व को निभाते हुए। आज पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है ।
कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और उसके बारे में विवरण नीचे दिए गए हैं ।
आज़ शाम ठीक 7:30 बजे, दिन (बृहस्पतिवार),दिनाँक:- 14 मार्च 2024,स्थान:- 1, विज्ञान लोक, शाहदरा जिला भाजपा कार्यालय, दिल्ली 110092 पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रत्याशी आदरणीय श्रीमान हर्षदीप मल्होत्रा जी (वरिष्ठ महामंत्री, भाजपा, दिल्ली प्रदेश) का अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा की गई व मंच संचालन भी श्री संजय गोयल ने किया। कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याक्षी हर्षदीप मल्होत्रा, लोकसभा प्रभारी महेंद्र आहूजा, ज़िला प्रभारी सुरेश शर्मा, विश्वास नगर से विधायक ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, गांधीनगर से अनिल वाजपाई, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप, लता गुप्ता, प्रदेश मंत्री सारिका जैन, ज़िला प्रवक्ता भारत गौड़, विस्तारक नरेश वशिष्ठ,मयूर विहार जिलाध्यक्ष बिजेंद्र धामा, महामंत्री गीता शर्मा, रॉमेश गुप्ता, दीपक गाबा, कैलाश जैन, गौरव कपूर, मीडिया संयोजक विनीत जैन सहित सभी 18 मण्डल अध्यक्ष,13 निगम पार्षद व 5 पार्षद प्रत्याक्षी, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे। विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने अबकी बार हमारे बीच में काम कर रहे कार्यकर्ता को टिकट दिया है और अब आपको संसद सदस्य से मिलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोकसभा प्रत्याक्षी हर्षदीप मल्होत्रा ने कहां की वे सभी कार्यकर्ताओं और पूर्वी दिल्ली की समस्त जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे। श्री मलहोत्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, इन सभी ने उन्हें इस योग्य समझा। ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल और बिजेंद्र धामा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव में 5,00,000 से ज्यादा वोटों से जीता कर भेजेंगे।
खबर को शेयर और You Tube पर हमारे चैनल को Subscribe करना ना भूले ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें