अब आसानी से रिकॉर्ड करें Whatsapp call, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी


राजधानी(दिल्ली) टेक्नोलॉजी के ज़माने में व्हाट्सएप  एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो लगभग हर स्मार्ट मोबाइल फोन यूजर उसको यूज करता ही है। 

व्हाट्सएप पर मैसेज के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है कई  बार ऐसा होता है हम सभी Whatsapp पर किसी से बात कर रहे होते हैं और कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन ऐप में ऐसा कोई फीचर ना मिलने के चलते निराश होना पड़ता है।

बेशक ऐप इसे प्राइवेसी के लिए अच्छी बात माने लेकिन कई बार कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है। अच्छी बात यह है कि आसान ट्रिक आजमाकर ऐसा किया जा सकता है और एंड्रॉयड या iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी।

 Call Recorder- Cube ACR ऐसी ही ऐप्स में से एक है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप यह ऐप इंस्टॉल कर लें, और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1). Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करें और इसकी ओर से मांगी जाने वाली सभी परमिशन ऐप को दे दें।


यहां क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/@JanPakshTv 


2). ऐसा करने के बाद कोई वॉट्सऐप कॉल रिसीव करने या डायल करने की स्थिति में आपको इस ऐप का Widget (आइकन) दिखने लगेगा।

3. अगर आपको यह Widget ना दिखे तो Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करने के बाद ‘Force VoIP call as a voice call’  को चुनें

4. यह ऐप अपने आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर देगी और ऑडियो आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव कर दिया जाएगा।

Note:- इस ऐप की मदद से आप वॉट्सऐप ही नहीं, Zoom, Signal या Telegram जैसे प्लेटफॉर्म्स की कॉल्स भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हमें फेसबुक पर फॉलो करें

https://www.facebook.com/janpakshtv?mibextid=ZbWKwL


एंड्रॉयड यूजर के साथी आईफोन यूजर भी इस फीचर को जानना चाहते होंगे उनके लिए व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड का यह तरीका नीचे दिया गया है स्टेप को फॉलो कर आप भी अपनी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए यह है तरीका

आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसके लिए एक Mac डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद Mac में QuickTime ऐप डाउनलोड करनी होगी और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1). अपने आईफोन को Mac से कनेक्ट करें और QuickTime ऐप्लिकेशन ओपेन करें।

2). यहां File ऑप्शन में जाने के बाद आपको New Audio Recording पर क्लिक करना होगा।

3). अब iPhone चुनने के बाद QuickTime में दिए गए Record बटन पर क्लिक कर दें।

4). इसके बाद आप अपने फोन की मदद से वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसकी रिकॉर्डिंग अपने-आप Mac में सेव हो जाएगी।

और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://janpakshtv.blogspot.com/



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नहीं चाहते हेलमेट पर अधिक पैसा खर्च करना तो अब महज़ 500 के अंदर में खरीदें ये शानदार हेलमेट, चालान से बचने के साथ ही सुरक्षा के लिए भी हैं अहम । Best Helmet Under 500

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप:फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया; BCCI देगा 5 करोड़ का इनाम...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो एवं टैक्सी संगठनों की हड़ताल। CNC दामों में बढ़ोतरी का कर रहे हैं विरोध