नहीं चाहते हेलमेट पर अधिक पैसा खर्च करना तो अब महज़ 500 के अंदर में खरीदें ये शानदार हेलमेट, चालान से बचने के साथ ही सुरक्षा के लिए भी हैं अहम । Best Helmet Under 500
उत्तर पूर्वी दिल्ली (विशेष संवाददाता) , दिल्ली के अंदर रोज़ाना हजारों नई बाइक खरीदी जाती हैं। बाइक खरीदारों में सर्वाधिक संख्या युवाओं की होती हैं और नव युवक अक्सर Helmet पहनना पसंद नहीं करते। इस हेलमेट ना पहनने के कारण भारत में 44666 (आंकड़े 2019 के अनुसार) लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
शोध में देखा गया है कि अच्छे Helmet की कीमतें हजारों में होती हैं, जिसके कारण अधिक लोग महेंगे हेलमेट को खरीदना पसंद नहीं करते।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आज़ हम आपके लिए ₹500 के अंदर में (Helmet Under 500) ऐसे हेलमेट के लिस्ट लेकर आएं हैं जो देखने में सुंदर के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज़ से भी अहम है चूंकि ये सभी ISI मार्क के द्वारा प्रमाणित किए गए हुएं हैं।
इन हेलमटो को पहनने के साथ ही आप अपने चेहरे एवं बालों की भी सुरक्षा के साथ ही अपने चेहरे को भी अच्छे से कवर कर सकते हैं साथ ही आप इन हेलमटो का उपयोग लांग ड्राइव पर भी कर सकते चूंकि नीचे दिए गए सभी Helmet के वज़न काफ़ी हल्के हैं, एवं इनकी उपलब्धता भी आसान हैं। आप घर बैठे इन हेलमटो को Online मंगवा सकते हैं।
1) सर्वप्रथम पर आता है Tiger-ONE Open FACE Helmet
इस लिंक पर क्लिक इसको खरीदें Tiger One face Helmet under 500
2) बेहद ही आकर्षक लुक के साथ हमारे अगले लिस्ट में हैं ये हेलमेट Tiger-ONE Open FACE Helmet
यह ब्लैक कलर का बेहद ही बढ़िया क्वलिटी का ओपन Face Helmet है। जिसका मटेरियल एबीएस हार्ड प्लाटिक सेल से बनाया गया है। जो बाइक चलाते हुए आपको सेफ रख सकता है। यह हेलमेट ISI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसका वजन बेहद ही कम है। इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज का ऑप्शन मिल जाएगा।
इस हेलमेट को लेने के लिए लिंक नीचे क्लिक करें
3) बढ़िया रेटिंग के साथ आपके लिए हैं Tiger-ONE Full FACE Helmet.
यह ABS हार्ड प्लास्टिक के मटेरियल से बना बेहद ही मजबूत हेलमेट है। जो आपके पूरे फेस को कवर करेगा। यह ब्लैक और ओरेंज कलर में काफी आकर्षक लुक दे रहा है। इस हेलमेट को पहनकर आप बाइक से लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। साथ ही बाइक चलाते समय यह आपको पूरी तरह सेफ रख सकता है।4) हमारे अगले लिस्ट में बेहद ही शानदार एवं सुरक्षा के लिहाज़ से ISI द्वारा प्रमाणित हेलमेट Active No.1 Helmet Fitted Inner Smoke Sun Shield and Outer Clear Visor Unisex
यह ड्यूरेबल और बेहतरीन क्वालिटी से Mens helmet under 500 बना है। यह हेलमेट ओपन फेस वाला है। जो बेहद ही मजबूत है और लंबे समय तक खराब नहीं हो सकता है। इस हेलमेट में बढ़िया क्वालिटी वाला ट्रांसपेरेंट ग्लास लगाया गया है। यह स्कूटी, बाइक राइड और रेसिंग के लिए अनुकूल हो सकता है। जिसे पहनकर आप आराम से राइड कर सकते हैं।
Amazon पर खरीदें
Active No.1 Helmet Fitted Inner Smoke Sun Shield and Outer Clear Visor Unisex
5) अंतिम में हम आपके लिए ख़ोज कर बेहद ही स्टाइलिश हेलमेट लाये हैं । Active No.1 Helmet Jet Motorbike Helmet Fitted Inner Smoke Sun Shield and Outer Clear Visor Unisex
यह यूनिसेक्स हेलमेट है जो बेहतरीन क्वालिटी से बनाया गया है। ब्लैक कलर के इस हेलमेट पर व्हाइट कलर का स्टार प्रिंट बना है। जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है। यह स्कूटी या बाइक दोनों में पहनने के लिए सूटेबल है। यह थर्मोप्लास्टिक के मटेरियल से बनाया गया है। जो सुपररियर प्रोटेक्शन और सेफ्टी दे सकता है।
Purchase This Unisex Helmet From Amazon by Clicking Below
Active No.1 Helmet Jet Motorbike Helmet Fitted Inner Smoke Sun Shield and Outer Clear Visor Unisex
नोट : उपरोक्त दिए गए सभी लिंक Amazon Website से हैं, ख़बर लिखे जाने तक सभी हेलमेट उपरोक्त रेट पर उपलब्ध थे।
उपरोक्त लिंक से हमारी Website को किसी प्रकार धन प्राप्ति नहीं होगी, यह दर्शकों कि सुविधा हेतु प्रधान किए गए हैं।
अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें