संदेश

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आज दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का किया दौरा ।

चित्र
 नई दिल्ली, 18 मई ,  दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आज दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का दौरा किया। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का निरीक्षण के दौरान  साथ में  डॉ. प्रज्ञा शुक्ला DSCI के डाक्टरों ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाईं असुविधा को ठीक करने की गुहार। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने आग्रह किया कि संस्थान में अलग से एक पैलिएटिव केयर यूनिट हो साथ ही बेड्स की संख्या में भी इज़ाफ़ करने की जरूरत है।  सभी डाक्टरों ने विधानसभा अध्यक्ष से संस्थान के अंदर  कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया। संस्थान के अंदर ब्लड कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग। संस्थान ने चिंता जाहिर किया कि कैंसर के बड़े हॉस्पिटल में से एक होने के बावजूद यहां क्लिनिकल हेमैटो, ऑनकोलॉजी के फैकल्टी नहीं जिससे कि ब्लड कैंसर के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता और न ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो पा रही है। डीएससीआई में गायनी ऑनको सर्जन भी बस एक ह...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो एवं टैक्सी संगठनों की हड़ताल। CNC दामों में बढ़ोतरी का कर रहे हैं विरोध

चित्र
लगातार बढ़ रहे सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के कैब चालक एवं ऑटो ड्राइवर साथ ही कुछ बस चालक भी इस हड़ताल में शामिल है। संगठनों ने कहा है कि हम 18 और 19 अप्रैल को हड़ताल जारी रखेंगे अगर सरकार नहीं मानी तो आगे भी इसको बढ़ाया जा सकता है । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो ड्राइवरों ने जताया अपना विरोध। ( तस्वीर ANI ) लगातार बढ़ रहे हैं CNG  की कीमतों के कारण हुआ हड़ताल दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें कम करने, किराए में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के कई संगठनों के सोमवार को हड़ताल पर जाने के फैसले से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में करीब 95 हजार ऑटो और 75 हजार से अधिक टैक्सियां पंजीकृत हैं । अधिकतर संगठनों ने हड़ताल की घोषणा है, जबकि सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।  10 हजार आरटीवी बसें भी हैं बंद सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जंतर-मंतर और सचिवालय में अलग-अलग संगठनों की तरफ से विरोध जताए गए हैं। एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच के महासचिव श्यामलाल गोला ने कह...

प्रथम श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 राजधानी दिल्ली में आयोजित।

चित्र
 श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 राजधानी दिल्ली में आयोजित, देश के 25 प्रतिष्ठित लोगों को मिला सम्मान  आचार्य चंद्रास्वामी जी ने किया कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित । साथ में मौजूद सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक गौरव तिवारी । नई दिल्ली : सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर द्वारा दिल्ली के आईटीओ स्थित एन डी तिवारी भवन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया।   जिसमे देश की जानी मानी हस्तियों को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 सम्मान से नवाजा गया।  सम्मान फाउंडेशन के संस्थापाक गौरव तिवारी ने बताया की श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 देश में पहला सम्मान समारोह है जोकि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से किया गया है साथ ही सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर के सहयोग से प्रत्येक वर्ष इस समारोह को देश के बिभिन्न राज्यों के सहयोग से आयोजित करने की योजना है।   जगत आचार्य तांत्रिक सम्राट श्री सुनील चंद्र...

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार: पिछले 24 घंटे में मिले 517 नए संक्रमित, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 1518

चित्र
  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 नए संक्रमित मिले हैं। 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं। वहीं राजधानी में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1518 हो गई है। राजधानी में छूट देने के बाद से  कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। हालांकि , राहत की बात यह रही  कि संक्रमण दर पांच फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है। इसमें से 8,331 लोगों ने पहली व 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,518 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 व 1,537 एंबुलेंस कॉल की गई हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 461 नए मा...