संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संभावित सावन माह को देखते हुए मुख्य कांवड़ मार्ग ( बंद फाटक लोनी) का ट्रैफिक पुलिस SP ने किया औचक निरीक्षण, जल्द ही निकल सकता है कोई अस्थाई मार्ग।

चित्र
  विशेष संवाददाता, लोनी गाजियाबाद सावन माह के मद्देनजर शिवभक्त कांवड़ियों के मुख्यमार्ग का निरीक्षण करने आये एसपी ट्रैफिक ने भी लिया बन्द रेलवे फाटक मार्ग का जायज़ा। बृहस्पतिवार करीब 8:30 बजे सांय एसपी ट्रैफिक श्री रामानन्द कुशवाहा ने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पवाँर, इंस्पेक्टर टीला मोड़ भुवनेश कुमार एवं सेवाधाम चौकी प्रभारी मलखान सिंह जी के साथ किया मुख्य काँवड़ मार्ग का निरीक्षण एंव  बन्द रेलवे फाटक की स्थिति का जायज़ा। तस्वीर में ट्रैफिक एसपी रामानंद कुशवाहा जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, बंद फाटक का जायज़ा लेते हुए। गौरतलब हो कि पिछले कई माह से स्थानीय निवासियों एवं वरिष्ठ पत्रकार गौरव राय द्वारा निरंतर बन्द रेलवे फाटक की वजह से अवरूद्ध मार्ग से उत्पन जनसमस्या समाधान के लिए संघर्ष जारी है जोकि एक मुख्य काँवड़ मार्ग भी है जैसा कि अब सावन माह आने वाला है ऐसे में हरिद्वार से होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान राज्य को जाने वाले सभी शिवभक्त कांवड़ियां इसी दुर्लभ रास्ते से होकर गुजरेंगे इसकी चिंता प्रशासन ने ज़ाहिर करते हुए अब इसका निरीक्षण करना जारी कर दिया है । ताकि समस्य...

भगवान परशुराम राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया ब्राह्मण समाज सम्मान समारोह, सांसद डॉ महेश शर्मा कार्यक्रम में रहें मुख्य अतिथि।

चित्र
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद शुक्रवार को भगवान परशुराम राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट द्वारा एक ब्राह्मण समेल्लन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा   एवं उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी शामिल हुए। वहीं आगरा से विधायक , अलीगढ़ के सांसद श्री सतिश गौतम, संचेतक विधान परिषद श्री विजय बहादुर पाठक, एमएलसी शिक्षक श्री चन्द्र शर्मा, और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा जी  इस ब्राह्मण समेल्लन समारोह में शामिल हुए। श्री राकेश शर्मा जी और श्री संजय बाली जी के द्वारा सर्व जन कल्याण परशुराम उत्थान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित अवकाश मिश्रा जी को समस्त पदाधिकारियों के साथ स्नेह निमंत्रण भेजा गया सभी पदाधिकारिओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें समिति के संचालकतुल्य श्री मुक्त नन्द (प्रधान जी) और सह संरक्षक श्री हरी किशोर कुवर,  श्री मनोज उपाध्याय,  श्री रंजन सिंह (सचिव) श्री राजेश राय (उपाध्यक्ष) श्री अशोक सिंह (कोषाध्यक्ष) श्री रोहित ठाकुर (प्रवक्ता) श्री राम कुमार ठाकुर (सह क़ानूनी सलाहकार) और...

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हुआ जागरूकता समारोह का आयोजन, डॉ संजय अग्रवाल ने दिया ख़ास संदेश।

चित्र
  विशेष संवाददाता , विश्व रक्तदाता दिवस, 14 जून 2022 हमारे समाज में हमेशा कहां जाता है " रक्तदान महादान हैं" ।आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इन महादानीयो को  (14 जून, 2022) के अवसर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (ताहिरपुर) के सभागार में रक्तदाताओं का अभिनंदन करने एवं उनको सम्मानित करने हेतु   ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदाताओं को धन्यवाद देना और उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक और सीईओ डॉ. संजय अग्रवाल की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉ छवि गुप्ता के स्वागत परिचर्चा से हुई। निदेशक ने सभी रक्तदाताओं को प्रेरित किया और स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ संजय अग्रवाल जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा : प्रत्येक वर्ष 14 जून मनाया जाता हैं विश्व रक्तदाता दिवस हर साल दुनिया भर के देश विश्व रक्तदाता दिवस (WBDD) मनाते हैं। यह आयोजन सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकत...

नहीं चाहते हेलमेट पर अधिक पैसा खर्च करना तो अब महज़ 500 के अंदर में खरीदें ये शानदार हेलमेट, चालान से बचने के साथ ही सुरक्षा के लिए भी हैं अहम । Best Helmet Under 500

चित्र
उत्तर पूर्वी दिल्ली (विशेष संवाददाता) , दिल्ली के अंदर रोज़ाना हजारों नई बाइक खरीदी जाती हैं। बाइक खरीदारों में सर्वाधिक संख्या युवाओं की होती हैं और नव युवक अक्सर Helmet पहनना पसंद नहीं करते। इस‌ हेलमेट ना पहनने के कारण भारत में 44666 (आंकड़े 2019 के अनुसार) लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।  शोध में देखा गया है कि अच्छे Helmet की कीमतें हजारों में होती हैं, जिसके कारण अधिक लोग महेंगे हेलमेट को खरीदना पसंद नहीं करते।  इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आज़ हम आपके लिए ₹500 के अंदर में (Helmet Under 500) ऐसे हेलमेट के लिस्ट लेकर आएं हैं जो देखने में सुंदर के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज़ से भी अहम है चूंकि ये सभी ISI मार्क के द्वारा प्रमाणित किए गए हुएं हैं। इन हेलमटो को पहनने के साथ ही आप अपने चेहरे एवं बालों  की भी सुरक्षा के साथ ही अपने चेहरे को भी अच्छे से कवर कर सकते हैं साथ ही आप इन हेलमटो का उपयोग लांग ड्राइव पर भी कर सकते चूंकि नीचे दिए गए सभी Helmet‌ के वज़न काफ़ी हल्के हैं, एवं इनकी उपलब्धता भी आसान हैं। आप घर बैठे इन हेलमटो को Online मंगवा सकते हैं। 1) सर्वप्रथम पर आता है Ti...

जीटीबी अस्पताल में भर्ती महिला का मोबाइल चोरी, पुलिस सहायता 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद घंटों नहीं आई पुलिस । डयूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप ढाका पर पीड़ित महिला का शक। महिला ने लगाया पुलिस और अस्पताल परिसर के सिक्योरिटी कंपनी संचालक से सांठगांठ होने का आरोप।

चित्र
 पूर्वी दिल्ली, आज दिन रविवार को सुबह करीब डेढ़ बजे एक महिला जिसका नाम रीना राय पत्नी उमेश कुमार राय बताया जा रहा है का मोबाइल जीटीबी अस्पताल के पाँचवे तल पर स्थित ईएनटी वार्ड नम्बर 25 से चोरी हो गया। महिला का शक ड्यूटी पर तैनात प्रदीप ढाका नामक सिक्योरिटी गार्ड पर है, 112 पुलिस सहायता केंद्र पर फोन कॉल किये जाने के बाद भी घण्टो तक नहीं आई मोके पर पुलिस। Dear Umesh Kumar Rai, Your call to 112 has been registered for Services (POLICE). Your's call unique reference number is 5222633.Thanks for calling on 112. Please wear mask, maintain physical distance and keep hand hygiene. "JAI HIND". जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रीना राय, पत्नी उमेश कुमार राय, प्रताप नगर सबोली दिल्ली की निवासी हैं जिनकी उम्र करीब 38 वर्ष है और वह कान के रोग से पीड़ित है जिनके कान का गत पिछले शनिवार को ऑपरेशन किया गया था तबसे वह जीटीबी अस्पताल के पाँचवें तल पर स्थित ईएनटी विभाग के वार्ड नम्बर 25 में भर्ती हैं , आज सुबह करीब डेढ़ बजे उनका मोबाइल चोरी हो गया जैसे ही उन्हें ज्ञात हुआ वह अपने मोबाइल की खोज में लग...

GTB अस्पताल ने मरीजों व उनके परिजनों के लिए जारी किए सहायता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर

चित्र
  पूर्वी दिल्ली, दिल्ली सरकार के दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिये 24 घंटे सहायता केंद्र के नम्बर जारी किए हैं।  ख़ास  बात यह रही कि समन्वय कक्ष का उदघाटन अस्पताल के ही सफाई कर्मचारी चंद्रपाल और प्रेमलता के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक प्रो० (डॉ) सुभाष गिरी तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ० गिरी ने इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुये बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल मे रोजाना ओपीडी मे करीब 5000 से 7000 मरीज तथा इमरजेंसी में 1000 मरीज पूर्वी दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं। जानकारी के अभाव में मरीज के परिजनों को पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखवाने तथा जाँच करवाने के लिये परेशान होना पड़ता है इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक सहायता केंद्र इमरजेंसी के बाहर खोलने का निर्णय लिया ताकि ओपीडी एवं आपातकाल में आने वाले मरीज व उनके परिजनों को 24 घन्टे सहायता केंद्र के सम्पर्क नम्बर 8595948014 पर फोन कॉल करके ड्यूटी पर पर तैनात स्टॉफ से पूछताछ कर सकते है...