संदेश

भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा जी का शाहदरा जिला कार्यालय में किया गया ज़ोरदार स्वागत।

चित्र
  दिनांक 14 मार्च 2023 , दिल्ली ब्यूरो ( JanPakshTv )  भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला की ओर से श्री हर्ष मल्होत्रा जी को पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर जिला कार्यालय में हुआ ज़ोरदार स्वागत मौके पर मौजूद रहे जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सर गर्मियां काफी तेज़ हो चुकी है, इसी के तहत जिन गणमान्य व्यक्तियों को उनकी पार्टी की ओर से लोकसभा का टिकट दिया गया है । वो अपने क्षेत्र के अंदर खासकर जिला कार्यालयों में जाकर कार्यकर्ताओं का सहयोग एवं जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का अनाउंसमेंट कर दिया है।  सर्वाधिक चर्चा में रही पूर्वी दिल्ली की सीट हर्ष मल्होत्रा जी के खाते में गई है । आपको बता दे इससे पहले इस सीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर  गौतम गंभीर सांसद थे ,  उनके स्थान पर अब हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है।  अब देखना यह होगा कि हर्ष मल्होत्रा कितने वोटो के अंतर से यह सीट पूर्वी दिल्ली से निकाल पाते हैं।  जिला का...

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप:फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया; BCCI देगा 5 करोड़ का इनाम...

चित्र
  भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। 69 रन का टारगेट भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। फाइनल में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए। BCCI देगा 5 करोड़ रुपए..... टूर्नामेंट जीतने पर BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी। इंडिया विमेंस टीम की पहली वर्ल्ड ट्रॉफी..... इंडिया विमेंस टीम किसी भी लेवल पर पहली ही बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। जूनियर लेवल पर IC...

चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे DCP आर सुंदरम, दिव्यांग व्‍यक्तियों के लिए जुटाई गई धनराशि

चित्र
:- ( नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शाहदरा जिले के यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेला गया चैरिटी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच ) दिल्ली 28 दिसम्बर 2022,  शाहदरा जिला स्थित यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिव्यांग लोगो के लिए नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच डीसीपी इलेवन वर्सेस दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ के बीच खेला गया।   T-20 चैरिटी क्रिकेट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में चौके छक्के लगा कर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की खूब तालिया व वाह - वाई बटोरी, वही पहले पारी खेलते हुए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम ने १७२ रन का लक्ष रखा,  लक्ष का पीछा करने उतरी डीसीपी इलेवन की टीम में चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे डीसीपी आर साथिया सुंदरम व एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद भी ट्वेंटी ओवर में १२३ रन ही बना पाई।   डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बढ़ाया टीम का हौसला एवं विजेता टीम को किया सम्मानित दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम खिलाड़ी विजेता ट्रॉफी लेते हुए डीसीपी आर साथिया सु...

अब आसानी से रिकॉर्ड करें Whatsapp call, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी

चित्र
राजधानी(दिल्ली) टेक्नोलॉजी के ज़माने में व्हाट्सएप  एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो लगभग हर स्मार्ट मोबाइल फोन यूजर उसको यूज करता ही है।  व्हाट्सएप पर मैसेज के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है कई  बार ऐसा होता है हम सभी Whatsapp पर किसी से बात कर रहे होते हैं और कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन ऐप में ऐसा कोई फीचर ना मिलने के चलते निराश होना पड़ता है। बेशक ऐप इसे प्राइवेसी के लिए अच्छी बात माने लेकिन कई बार कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है। अच्छी बात यह है कि आसान ट्रिक आजमाकर ऐसा किया जा सकता है और एंड्रॉयड या iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी।   Call Recorder- Cube ACR ऐसी ही ऐप्स में से एक है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप यह ऐप इंस्टॉल कर लें, और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 1). Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करें और इसकी ओर से मांगी जाने वाली सभी परमिशन ऐप को दे दें। यहां क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें h...

पंजाब के लुधियाना शहर में मिथिलांचलो की आवाज़ बनने हेतु गठित हुआ "मिथिला विद्यापति सेवा संघ" (रजिस्टर्ड) जाने किया हैं संगठन का लक्ष्य?

चित्र
लुधियाना ( विजय ठाकुर ) पंजाब के लुधियाना शहर में लंबे अर्से से निवास करने वाले मिथिलांचल वासियों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत आज़ लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में प्राची कान्वेंट पब्लिक स्कूल के अंदर एक समारोह का आयोजन हुआ। जहां मिथिला वासियों की आवाज़ बुलंद करने हेतु एक नए संगठन का निर्माण हुआ ।  नवंबर 2022 को " मिथिला विद्यापति सेवा संघ( रजि.)"  के रूप में इस संगठन का नाम पंजाब राज्य के अंदर रजिस्ट्रेशन हुआ है। संघ के पदाधिकारियों से बात करने के बाद यह ज्ञात होता है यह संगठन ख़ासकर लुधियाना क्षेत्र में रहने वाले मिथिला वासियों की आवाज़ बनने का प्रयास करेगा तथा उनको किसी भी प्रकार की आर्थिक - सामाजिक समस्या होने पर उनकी सहायता करेगा  " मिथिला विद्यापति सेवा संघ" के मुख्य उद्देश्य संगठन के मुख्य उद्देश्य की बात है करें तो संगठन चाहता हैं कि जल्द से जल्द एक मिथिला विद्यापति भवन का निर्माण हो जहां मिथिला वासियों के सभी प्रकार के कार्यक्रमों जैसे :- मुंडन, उपनयन, विवाह, अतिंम संस्कार आदि का आयोजन शांतिपूर्वक हो सके । इसके अलावा संगठन अध्यक्ष  पंकज झा ने जानकारी...

राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित किया गया दीपावली मिलन समारोह

चित्र
पूर्वी दिल्ली, 22 अक्टूबर 2022 पुरा देश  दीपावली के रंग में डूबा हुआ है। हर और बधाई देने का एवं धन्यवाद ज्ञापित करने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसी के तहत ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी  सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पत्रकार बंधुओं के लिए आयोजित किया गया दीपावली मिलन समारोह का खास आयोजन।  अस्पताल के  सभागार में आज अस्पताल प्रशासन की ओर से पत्रकारों के लिए "दीपावली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया अस्पताल निदेशक डॉ सुभाष गिरि ने समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों व अस्पताल के स्टॉफ को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही अस्पताल की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। डॉ सुभाष गिरि ने साझा की राजीव गांधी अस्पताल को लेकर अपनी आगामी योजनाओं की रूपरेखा  इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ सुभाष गिरी ने कहा कि हमने जिस तरह से GTB अस्पताल में सभी सरकारी योजनाओं को लागू कर मरीजों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है । ठीक उसी प्रकार हम राजीव गांधी अस्पताल के अंदर भी उन सभी योजनाओं...

योगी के राज़ में कांवड़ सेवकों को भी अनुमति के लिए अफसरों के यहां दर - दर भटकना पड़ रहा हैं। SO से लेकर FSO तक सब लापरवाह।

चित्र
 लोनी प्रशासन की यह कैसी नीति.. कांवड़ सेवकों के लिए आसान नहीं शिविर की अनुमति लोनी, 13 जुलाई: इसे शिवभक्त कावड़ियों के हित में समझा जाए या अनहित में जो लोनी के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते इस बार कावड़ियों के लिए शिविर की व्यवस्था करने वाले आस्थावानों को  समय पर अनुमति मिल पाना असंभव सा दिखने लगा है। रोषित नागरिकों ने शिविर की अनुमति के लिए उचित सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। गौरतलब हो कि कोरोना के कारण 2 वर्षों के उपरांत इस बार कावड़ लाने वाले शिव भक्तों की सुख सुविधा के लिए योगी सरकार ने तमाम सरकारी महकमों को विशेष निर्देश पारित किए हैं। यही नहीं जहां काँवड़ लाने वाले शिवभक्तों के बीच एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी सेवा में शिविर व्यवस्था करने वाले सेवक भी पूरी तरह गदगद है। मगर कितने अफ़सोस की बात है कि जहां कावड़ियों की सेवार्थ सरकार द्वारा स्वयं पर्याप्त संख्या में शिविर व्यवस्था होती नज़र आ रही है वहीं लोनी की नकारी प्रशासनिक नीति के चलते आस्थावान नागरिकों को भी शिविर व्यवस्था करने की अनुमति ले पाना एक टेढ़ी खीर बन गया है। ...